आकस्मिक अवकाश कम लेने वाले शिक्षक सम्मानित

गणित शिक्षक कुमार चंदन को सम्मानित किया

By DEEPESH KUMAR | January 10, 2026 8:55 PM

चतरा. डिस्ट्रिक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्य सतीश लाल गुप्ता ने वर्ष भर में सबसे कम आकस्मिक अवकाश लेने वाले गणित शिक्षक कुमार चंदन को सम्मानित किया. प्राचार्य ने बताया कि कुमार चंदन ने कुल 16 आकस्मिक अवकाश में केवल दो अवकाश का ही उपयोग किया, जो उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा व विद्यालय के प्रति समर्पण को दर्शाता है. मौके पर विद्यालय प्रबंधक आरबी प्रसाद, रामेश्वर साहू, डॉ मनीष, रविकांत, पूजा कुमारी, अनुपमा सिंह, मंटू प्रजापति, अजीत मिश्र, सीताराम, गुलशन, आशीष, दीपक कुमार, आदित्य प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद, हरेराम सिंह, उज्ज्वल, रोहित मिंज समेत अन्य उपस्थित थे.

हाइवा पलटा, चालक बाल-बाल बचा

गिद्धौर. सदर थाना क्षेत्र के रामटुंडा पुल के नीचे एक हाइवा पलट गया. संयोग से चालक बाल-बाल बचा. ग्रामीणों ने बताया कि हाइवा चतरा से हजारीबाग की ओर जा रहा था. रामटुंडा पुल के समीप हाइवा अनियंत्रित होते हुए पलट गया. घटना की सूचना पाकर सदर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है