सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का चतरा में हुआ स्वागत

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी बुधवार को चतरा पहुंचा, जहां खेल प्रेमियों ने स्वागत किया

By VIKASH NATH | January 7, 2026 7:19 PM

चतरा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी बुधवार को चतरा पहुंचा, जहां खेल प्रेमियों ने स्वागत किया. ट्रॉफी झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य सुरेश प्रसाद व दिलीप प्रसाद लेकर पहुंचे थे. जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने गाजे बाजे व आतिशबाजी कर ट्रॉफी का स्वागत किया. जतराहीबाग से ट्रॉफी लेकर समाहरणालय होते हुए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे, जहां एसडीओ जहुर आलम, एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनय सिंह, थाना प्रभारी विपिन कुमार ने ट्रॉफी को माला पहना कर सम्मान किया. कहा गया कि पहली बार झारखंड यह ट्रॉफी जीतने के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि को लेकर पूरे राज्य में जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य ट्रॉफी को भ्रमण कराया जा रहा है. खेल प्रेमियों ने ट्रॉफी के साथ सेल्फी व फोटो भी खिंचवाये. मौके पर एसोसिएशन के सचिव मनोज सहाय, सह सचिव आशुतोष भारती, कोषाध्यक्ष सरोज सिन्हा, मिथलेश, राजू, छोटू यादव, सुजीत गुप्ता, हरिओम केशरी समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे. चोरी के 150 लीटर डीजल के साथ दो गिरफ्तार गिद्धौर. पुलिस ने तिलैया गांव में 150 लीटर डीजल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. जिसमें तिलैया गांव निवासी उदय यादव (पिता स्व महेश यादव) व शिवनाथ यादव (पिता कन्हाई यादव) शामिल हैं. चोरों के पास से चोरी के 150 लीटर डीजल के अलावा ड्राम, लोहा, तार समेत अन्य बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि पांच दिसंबर को तिलैया गांव में उक्त चोरी की घटना घटी थी. इसके बाद मामले के उद्भेदन को लेकर छापामारी अभियान चला कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दो अन्य फरार चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी टीम में पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है