प्रदेश कांग्रेस के नेता ने किया कई गांवों का दौरा
कांग्रेस प्रदेश नेता मुकेश कुमार पासवान ने रविवार को पार्टी की विस्तार के लिए प्रखंड के आधा दर्जन गांवों का दौरा किया.
सिमरिया. कांग्रेस प्रदेश नेता मुकेश कुमार पासवान ने रविवार को पार्टी की विस्तार के लिए प्रखंड के आधा दर्जन गांवों का दौरा किया. श्री पासवान सिमरिया, बकचोमा, डाड़ी,एदला, बनहे आदि गांवों में गये और आमलोगों से मुलाकात की. उन्होंने लोगों को झारखंड सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. लोगों से इन योजनाओं में अपनी भागीदारी का आग्रह किया. इसके बाद प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र साव, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र यादव, करम साव,विशंभर कुमार, गणेश साव, अंतु साव सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सिमरिया किसान भवन में बैठक की. बैठक में कार्यकर्ताओं से सिमरिया में कांग्रेस के विस्तार के साथ-साथ हर बूथ में कम से कम 20 युवाओं को जोड़ने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह दायित्व हर कार्यकर्ता को एक सप्ताह के भीतर पूरा करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
