बिना चालान के छह फ्लाई ऐश लदा हाइवा जब्त
एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपूरा से फ्लाई ऐश ट्रांसपोर्टिंग में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, इसका खुलासा ग्रामीणों ने किया.
टंडवा. एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपूरा से फ्लाई ऐश ट्रांसपोर्टिंग में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, इसका खुलासा ग्रामीणों ने किया. एनटीपीसी के फ्लाई डेक से 16 चक्का व टिप टेलर के माध्यम से वाहनों का कांटा कराकर फ्लाई ऐश को विभिन्न निर्धारित जगहों पर भेजा जाता है. कुछ महीनों से राख ढुलाई में लगे ट्रांसपोर्टर कुछ वाहनों को छोड़कर अधिकांश वाहन निर्धारित जगहों पर नहीं जाकर फ्लाईं ऐश सड़को व जंगलो में ही फेंक दिया जाता है. फर्जी तरीके से चालान प्राप्त कर भुगतान ले लिया जाता है. सूत्रों की मानें, तो इस कार्य मे ट्रांसपोर्टर के द्वारा कुछ स्थानीय युवकों को रखकर जीपीएस व नबंर प्लेट बदलने का काम कराया जाता है. फ्लाई ऐश उठाने वाले संवेदक के कर्मियों द्वारा वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम को खोल दिया जाता है और गंतव्य तक बाइक या कार से पहुंचा कर उपस्थिति दर्ज कर दी जाती है.
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब टंडवा–पिपरवार मुख्य सड़क पर एक सड़क दुर्घटना के बाद 24 घंटे से अधिक समय तक ट्रांसपोर्टिंग वाहनों का जाम लगा रहा. इस दौरान छह फ्लाई ऐश लदे वाहन जाम खुलने के बाद पुनः वापस घूमकर बसरिया मोड़ की ओर पहुंचा. जाम खुलाने में शामिल ग्रामीण प्रतिनिधियों ने वाहनों को वापस लौटता देख रोक लिया गया. साथ ही विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी छह वाहनों को जब्त कर थाना ले गयी. घोटाले में शामिल लोगों की भूमिका खंगालने में जुट गयी. जब्त वाहनों में (सीजी 13एवी 3339), (सीजी13 एवी 3337), (जेएच 02 बीएक्स 8181), (जीएच 02 बीएक्स 2249), (जेएच 02 बीएक्स 3920), (जेएच 02बीएक्स 5406) शामिल है. थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि बिना कागजात के चार वाहन व आरटीओ द्वारा दो वाहन को जब्त किया गया है. सभी वाहनों पर अर्थ दंड लगाने की अनुशंसा की गयी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
वाहनों के जाम लगने पर मामले का हुआ खुलासा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
