राजद का जिला स्तरीय कार्यकर्ता समागम सह वनभोज

पार्टी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान

By DEEPESH KUMAR | January 11, 2026 10:11 PM

: पार्टी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान चतरा. शहर के होटल सेलिब्रेशन इन में रविवार को राजद का जिला स्तरीय कार्यकर्ता समागम सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री संजय प्रसाद यादव उपस्थित हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित व केक काट कर किया गया. मौके पर मंत्री श्री यादव ने कहा कि आज झारखंड आंदोलनकारी के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती है, जिन्होंने लड़ाई लड़ कर इस राज्य को लिया. पिछले विधानसभा चुनाव में राजद के एकमात्र विधायक सत्यानंद भोगता को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्री बनाकर सम्मान देने का काम किया था. इस बार राजद के विधायकों की संख्या बढ़ कर एक से चार हो गयी है. उन्होंने कहा कि चतरा विस सीट से प्रत्याशी रही रश्मि प्रकाश चुनाव हार कर भी जीती हैं, यह भीड़ बता रही है. मंत्री ने कार्यकर्ताओं से संगठन को और मजबूत बनाने की अपील करते हुए कहा कि आज सबसे बड़ी जरूरत संगठन को मजबूती देने की है. आपसी भेदभाव भूल कर गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव के आदर्शों व पार्टी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. जब संगठन मजबूत रहेगा, तभी सांसद व विधायक बनाये जा सकेंगे. सभी की एकजुटता से ही संगठन आगे बढ़ेगा और चार विधायक से 14 तक पहुंच पायेगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान व संगठन की मजबूती ही पार्टी की असली ताकत है. वहीं पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने कहा कि कार्यकर्ता हतोत्साहित होने के बजाय अपनी समस्या पार्टी के नेताओं के समक्ष रखें, समाधान होगा. पूरे राज्य में पार्टी को धारदार बनाया जायेगा. चतरा के वर्तमान जनप्रतिनिधि सिर्फ भोगता-भोगता करते हैं. जब तक भोगता भूत नहीं छोड़ेंगे, तब तक विकास नहीं होगा. उन्होंने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया. कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष प्रसाद यादव, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव समेत अन्य ने भी संबोधित किया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नागपुरी के कई कलाकार शामिल हुए. साथ ही कार्यकर्ताओं ने वनभोज का आनंद उठाया. मौके पर ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू, अर्जुन दांगी, अरुण कुमार यादव, राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, महिला जिलाध्यक्ष शारदा देवी नगर अध्यक्ष पप्पू यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष रिंकू खान, अभिषेक निषाद, अतिक मंसूरी, अब्दुल्लाह अंसारी, महरू यादव, मो मोदस्सीर, गौतम साहू, भोली साव, कपिल यादव, हंटरगंज प्रमुख ममता कुमारी, सरोज गंझू, पंकज यादव, भोला वर्मा समेत जिलेभर के काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है