चतरा नगर परिषद अध्यक्ष का पद अनारक्षित, चुनावी चर्चा जोरों पर
अब अध्यक्ष पद के लिए कोई भी योग्य नागरिक चुनाव लड़ सकते हैं
चतरा. राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की सूची जारी कर दी है. चतरा नगर परिषद अध्यक्ष का पद अनारक्षित (अन्य) किया गया है. अब अध्यक्ष पद के लिए कोई भी योग्य नागरिक चुनाव लड़ सकते हैं. इसमें किसी भी जाति या वर्ग के उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा सकते हैं. अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण सूची जारी होने के बाद नगर में चुनावी हलचल तेज हो गयी है. चौक-चौराहों पर चुनाव की चर्चा होने लगी है. इस बार चुनाव मैदान में कई नये चेहरे भी देखने को मिलेंगे. अभी से ही संभावित प्रत्याशियों की चर्चा शुरू हो गयी है. संभावित प्रत्याशी क्षेत्र में लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में जुट गये हैं. बता दें कि 2018 नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति (महिला) के लिए आरक्षित था, जिसके कारण कई लोग चुनाव नहीं लड़ पाये थे. लेकिन इस बार सभी जाति, वर्ग के महिला-पुरूष चुनाव लड़ सकेंगे, जिससे मुकाबला दिलचस्प व कांटे का हो सकता है. मालूम हो कि इसके पूर्व नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षदों का आरक्षण सूची जारी हो चुका है. चुनाव की तैयार भी जोर शोर से हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
