प्रतापपुर के बिरमातकुम में बिजली की सुविधा नहीं

शाम होते ही गांव में अंधेरा छा जाता है.

By DEEPESH KUMAR | January 13, 2026 7:47 PM

प्रतापपुर. प्रखंड की बभने पंचायत के बिरमातकुम गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची है. शाम होते ही गांव में अंधेरा छा जाता है. डर के साये में लोग रहते हैं. बिजली के अभाव में किसानों को सिंचाई करने में दिक्कत होती है. हालांकि कई किसान किसान डीजल पंप से फसलों में पटवन करते हैं. ग्रामीण लंबे समय से गांव में बिजली लाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीण निर्मल राम, विश्वनाथ राम, गाजो राम, मृत्युजंय राम ने कहा कि आज भी ढिबरी युग में जीना पड़ रहा हैं. बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती है. मालूम हो कि बिरमातकुम गांव नदी व पहाड़ों से घिरा हुआ है. रंजीत यादव, मुनारिक यादव, उमेश राम, विनोद राम, बम यादव, छोटू महतो समेत अन्य ने गांव में बिजली की सुविधा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है