नाले में मिला नवजात का शव

पुलिस पहुंची और शव को सदर अस्पताल पहुंचाया

By DEEPESH KUMAR | January 6, 2026 8:56 PM

चतरा. शहर से सटे कठौतिया के नाला में मंगलवार को एक नवजात का शव मिला. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी सदर पुलिस को दी. पुलिस पहुंची और शव को सदर अस्पताल पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जन्म के तुरंत बाद नवजात को नाले में फेंक दिया है. सदर अस्पताल के डीएस डॉ पंकज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम बुधवार को किया जायेगा. बहरहाल नाला में शव मिलने को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. एसडीपीओ संदीप सुमन ने कहा कि हर पहलु को ध्यान में रख जांच की जा रही है. घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा जा रहा है. संभवत: घटना की गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गयी हाेगी. सीसीटीवी के आधार पर यह पता लगाने का प्रयास किया जायेगा कि किसने इस नवजात को यहां फेंका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है