कौलेश्वरी मंदिर के विकास को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में कहा है कि कौलेश्वरी मंदिर के लिए 65 करोड़ की योजना की स्वीकृति मिलने के बाद भी विकास बाधित है.

By DEEPESH KUMAR | January 5, 2026 9:02 PM

चतरा. कौलेश्वरी विकास प्रबंधन समिति के सदस्यों ने कौलेश्वरी मंदिर की समस्याओं के समाधान को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा है कि कौलेश्वरी मंदिर के लिए 65 करोड़ की योजना की स्वीकृति मिलने के बाद भी विकास बाधित है. अब तक रोपवे का निर्माण शुरू नहीं किया गया है. यहां पेयजल की समस्या बरकरार है. गेस्ट हाउस, डीएमएफटी मद से हटवरिया में सुविधा युक्त कार्यालय निर्माण, सौंदर्यीकरण समेत कई कार्य ठप पड़े हैं. उपायुक्त से सभी समस्याओं के समाधान की मांग की. मौके पर समिति के सदस्य कौशलेंद्र कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार केशरी, संतोष कुमार सिंह, सुधीर कुमार मिश्रा समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है