शादी के कुछ दिन बाद ही घर से नकद समेत 15 लाख के गहने की चोरी

शहर में चोरी की बढ़ती घटना से लोग परेशान, रात्रि गश्ती की मांग

By DEEPESH KUMAR | April 29, 2025 8:19 PM

चतरा. शहर के नगवां मुहल्ला स्थित देवी मंडप के समीप एक घर सोमवार की रात चाेरी हो गयी. चोरों ने घर के खिड़की की ग्रिल उखाड़ दी और अंदर प्रवेश कर गये. कमरे में रखे गोदरेज लॉकर तोड़ कर करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और 15 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया. इस संबंध में भुक्तभाेगी अनुज कुमार ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना को दिये आवेदन में अनुज कुमार ने बताया है कि उनकी शादी 20 अप्रैल को हुई थी. 22 अप्रैल को बहू भात की रस्म थी. इधर, सोमवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गये. इसी बीच घर में चोरी हो गयी. चोरों ने उसी कमरे को निशाना बनाया, जो खाली था. उस कमरे मे उनकी मां सोती थी. अनुज की मां अपनी बहन के यहां, गुली (इटखोरी) में शादी समारोह में शामिल होने गयी थीं. चोरों ने उसी खाली कमरे की खिड़की से अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया. पत्नी के नेकलेस, कंगन, कान की बाली, मंगटीका, मंगलसूत्र, नकबेसर, चेन, अंगूठी, मां का मंगलसूत्र, कान की बाली, मंगटीका, बहन के गहने भी चोरी हुई है. चाेरों ने गहने के डिब्बों को बाहर फेंक दिया, जबकि गहने लेकर चलते बने. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और चोरों की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, कई लोगों ने रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि चोरी की घटना पर अंकुश लगाया जा सके. शहर में चोर व उचक्के सक्रिय : चतरा शहर में इन दिनों चोर व उचक्के सक्रिय हैं. लगातार चोरी की घटना घट रही है, जिससे लोग परेशान हैं. हर रोज किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे है. सोमवार को उचक्को ने चौर मुहल्ला निवासी बबीता देवी (पति संदीप राम) का थैला में ब्लेड मार दस हजार नकद व चांदी का दो जोड़ा पाल लेकर फरार हो गये थे. 22 अप्रैल को मारवाड़ी मुहल्ला स्थित रामेश्वरलाल खंडेलवाल विद्या मंदिर के बाहर खड़ी झुमडा मुहल्ला निवासी राहुल विश्वकर्मा की बाइक की डिक्की से 20 हजार के गहने की चोरी कर ली गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है