चतरा जिले में नये साल में कई परियोजनाएं होगी प्रारंभ

चतरा जिले के लिए वर्ष 2026 में कई उम्मीदें है.

By VIKASH NATH | December 31, 2025 6:55 PM

चतरा. चतरा जिले के लिए वर्ष 2026 में कई उम्मीदें है. जो जिले के विकास में अहम भूमिका निभायेगा. यहां के लोगों को सुविधा मिलेगी और रोजगार का अवसर प्राप्त होगा. मेडिकल कॉलेज, सोलर प्लांट, इंडस्ट्रियल पार्क, चंद्रगुप्त, संघमित्रा कोल परियोजना खुलने की उम्मीद है. कोल परियोजना शुरू होने से लोगो को जमीन के बदले नौकरी व रोजगार भी मिलेगा. मेडिकल कॉलेज चतरा सदर प्रखंड के गोढ़ाई पंचायत के पाओ गांव में 59.04 एकड़ में कॉलेज का निर्माण किया जायेगा. इसे लेकर जमीन चिन्हित की गयी है. प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है. वर्ष 2026 में निर्माण कार्य शुरू होगा. मेडिकल कॉलेज बनने के बाद जिले के छात्र-छात्राओं को मेडिकल की पढ़ाई सुविधा होगी. मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत होगी. सोलर पार्क शहर से सटे किशुनपुर में 25.50 एकड़ में सोलर पार्क बनेगा. यहां विद्युत उत्पादन कर ग्रिड से जोड़ा जायेगा. जिससे लोगों को बिजली उपलब्ध होगी. बिजली कंपनियों को बिजली उपलब्ध कराया जायेगा. इससे पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही यहां के युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा. बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा. इंडस्ट्रियल पार्क चतरा सदर प्रखंड के चंगेर में 53.75 एकड़ में इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण किया जायेगा. यहां छोटे-छोटे उद्योग लगाने के लिए कंपनियों को जमीन उपलब्ध कराया जायेगा. इससे यहां के लोगो को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का अवसर मिलेगा. पलायन रूकेगा. क्षेत्र का विकास होगा. इसका उद्देश्य पलायन को रोकना हैं. चंद्रगुप्त कोल परियोजना होगा शुरू टंडवा में चंद्रगुप्त कोल परियोजना नये वर्ष में शुरू होगा. इसमें टंडवा व केरेडारी अंचल के 3300 एकड़ जमीन ली गयी है. चंद्रगुप्त में 700 मिलियन टन कोयला का भंडारण है. प्रत्येक वर्ष 15 मिलियन टन कोयला उत्पादन की क्षमता है. टंडवा, उड़सू, चट्टीबारियातु, जोरदाग, नउवाखाप, पचड़ा, सिजुआ, बुकरू गांव से कोयला का उत्पाखनन किया जायेगा. संघमित्रा कोल परियोजना होगा शुरू टंडवा में संघमित्रा कोल परियोजना की शुरूआत नववर्ष में की जायेगी. इसमें 500 एमटी कोयला भंडारण है. 20 मिलियन टन प्रत्येक वर्ष कोयला उत्खनन होगा. 2254 हेक्टेयर में यह परियोजना विस्तारित है. प्रखंड के सराढु, कुड़लौंगा, कोयद, सोपारण, बरकुट्टे, कुंडी, होन्हें, सराढ़ु, नवडीहा में कोयला उत्पादन किया जायेगा. स्थानीय लोगो को नौकरी व मुआवजा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है