नववर्ष पर आम लोगों को सुरक्षा माहौल उपलब्ध करायें : एसपी

एसपी सुमित कुमार अग्रवाल बुधवार को सदर थाना पहुंचे, जहां नववर्ष को लेकर पुलिस पदाधिकारी व जवानों को ब्रीफिंग किया.

By VIKASH NATH | December 31, 2025 6:48 PM

चतरा. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल बुधवार को सदर थाना पहुंचे, जहां नववर्ष को लेकर पुलिस पदाधिकारी व जवानों को ब्रीफिंग किया. नववर्ष के दौरान विधि व्यवस्था रखने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने बाइक दस्ते में शामिल पदाधिकारी व जवानों को पर्यटन, पिकनिक व धार्मिक स्थलो पर सक्रिय से रहने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि नववर्ष को देखते हुए बाइक दस्ता तैयार किया गया है. सभी बाइक दस्ता को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी है. भीड़भाड़ वाले स्थानो पर हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने की बात कही. पर्यटन व धार्मिक स्थलों के आसपास पॉकेटमारी, छेड़खानी व अन्य असामाजिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने व डीजी पर अश्लील गाने बजानो पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. एसपी ने असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने, गश्ती बढ़ाने व किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा कि नववर्ष पर आम लोगों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना पुलिस की प्राथमिकता है. मौके पर एसडीपीओ संदीप सुमन, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार के अलावा महिला थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक शमी अंसारी, प्रवेश कुमार, फिरदौस नाज, अनुरंजन कुजूर समेत कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है