नववर्ष पर मां भद्रकाली मंदिर में उमड़ेगी पर्यटकों व भक्तों की भीड़

नववर्ष पर तीन धर्मों के संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर में पर्यटक व भक्तों की भीड़ जुटेगी.

By VIKASH NATH | December 31, 2025 6:50 PM

इटखोरी. नववर्ष पर तीन धर्मों के संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर में पर्यटक व भक्तों की भीड़ जुटेगी. बुधवार को भी माता का दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ रही. नये साल की सुबह होते ही भक्तों की भीड़ लगने लगती है. दोपहर होते होते लंबी कतार लग जाती है. पर्यटक मां भद्रकाली का पूजा कर नये साल की शुरुआत करते हैं, वे माता से सुख समृद्धि की कामना करते हैं.माता का दर्शन करने के बाद शुद्ध शाकाहारी भोजन का सेवन कर पिकनिक मनाते हैं. धार्मिक व आध्यात्मिक विचारों के लोगों की भीड़ मंदिर में रहती है. बिहार व झारखंड के दर्जनों सांसद, विधायक भी नये साल की शुरुआत मां भद्रकाली की पूजा कर करते हैं. कई वीआइपी शीश झुकाते हैं.

हदहदवा रॉक भी है तैयार

इटखोरी के पिकनिक स्पॉट में से एक हदहदवा रॉक भी सैलानियों का इंतजार कर रहा है, चारों तरफ हरे भरे जंगलों से घिरा पत्थरों के बीच से गुजरता मोहाने नदी का यह स्थल प्रकृति की सुंदरता को निखारता है. नये साल के पहले दिन सैकड़ों लोग पिकनिक मनाने आते हैं, यह स्थल प्रकृति की गोद में बसा है.

सीओ ने कहा

मां भद्रकाली मंदिर की सचिव सह सीओ सविता सिंह ने कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं व पर्यटकों को किसी तरह का परेशानी नहीं हो इसके लिए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी.सफाई समेत अन्य व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है. उन्होंने कहा कि लोग आये और नये साल को सेलिब्रेट करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है