हाथियों ने पांच घरों को किया ध्वस्त, फसलों को रौंदा
हाथियों के झुंड ने मंगलवार की रात पगार पंचायत के केवटा गांव में जमकर उत्पात मचाया. झुंड ने पांच घरों को ध्वस्त कर दिया है.
सिमरिया. हाथियों के झुंड ने मंगलवार की रात पगार पंचायत के केवटा गांव में जमकर उत्पात मचाया. झुंड ने पांच घरों को ध्वस्त कर दिया है. जबकि कई किसानों की फसलों को खाकर व रौंदकर बर्बाद कर दिया. झुंड ने गांव के रति भुइयां, रोहित भुइयां,बाजो भुइयां, अंशा भुइयां और माहेश्वरी देवी के घर ध्वस्त कर चावल, धान, गेहूं आदि खाकर बर्बाद कर दिया. वही खपिया के सुनील साहू व केवटा के कुणाल सिंह सहित कई किसानों के आलू, टमाटर, मटर, गेहूं राई आदि फसल को रौंदकर नष्ट कर दिया है. किसानों ने बताया कि हाथियों के झुंड रात आठ बजे अचानक आ धमका और जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया. किसी तरह जान बचाकर घर से सभी लोग निकले और आसपास के लोगो को इसकी जानकारी दी.सभी लोग एकजुट हुए और ढोल, पटाखा, मशाल के सहारे रात भर जगराता कर झुंड को जंगलो की ओर खदेड़ा गया. लोगो ने बताया कि झुंड में चार से पांच हाथी शामिल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजा देने व हाथियों को दूसरे जिले के जंगल मे खदड़ने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
