द प्रेस क्लब की ओर से मिलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन

शहीद विनय भारती पार्क में बुधवार को द प्रेस क्लब की ओर से मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | December 31, 2025 6:49 PM

चतरा. शहीद विनय भारती पार्क में बुधवार को द प्रेस क्लब की ओर से मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिलेभर से काफी संख्या में पत्रकार शामिल हुए. इस मौके पर नववर्ष के स्वागत के साथ-साथ पत्रकारिता की चुनौतियां, जिम्मेदारियां व समाज में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की गयी. वरिष्ठ पत्रकारो ने अपने-अपने अनुभवो को साझा किया और युवा पत्रकारों को निष्पक्ष व जनहित की पत्रकारिता करने का संदेश दिया. वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारो का कर्तव्य हैं कि वे बिना दबाव व निष्पक्षता के साथ जनता का आवाज बनें. इसके अलावा मीडिया की स्वतंत्रता, ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं की रिपोर्टिंग, विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया. वनभोज में पत्रकारो में विभिन्न व्यंजनो का लुत्फ उठाया. साथ ही एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर राजद प्रदेश महासचिव दिनेश दांगी ने पत्रकारों को शॉल, पेन व डायरी भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर राजद प्रदेश सचिव योगेंद्र प्रसाद यादव, कृष्णा साहू, अरुण कुमार यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है