JAC Board Exam 2025: झारखंड से फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, महाकुंभ स्नान करने गए दोस्त की जगह दे रहा था परीक्षा

JAC Board Exam 2025: झारखंड में इंटरमीडिएट की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी प्रिंस कुमार पकड़ा गया है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. वह महाकुंभ स्नान करने गए दोस्त रोहित कुमार साव की जगह परीक्षा दे रहा था.

By Guru Swarup Mishra | February 17, 2025 6:10 AM

JAC Board Exam 2025: टंडवा (चतरा)-झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक बोर्ड) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक परीक्षार्थी के स्थान पर दूसरा युवक परीक्षा देते पकड़ा गया. यह मामला राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय केंद्र का है. पकड़ा गया युवक (22 वर्षीय) प्रिंस कुमार हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के जोको गांव का रहनेवाला है. वह चतरा के टंडवा स्थित वनांचल इंटर कॉलेज के परीक्षार्थी रोहित कुमार साव के स्थान पर शनिवार को परीक्षा दे रहा था. वीक्षकों द्वारा जांच में वह पकड़ा गया.

इंटरमीडिएट परीक्षा में पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी


प्रधानाचार्य सह केन्द्राधीक्षक नीरज कुमार ने जानकारी दी है कि इंटरमीडिएट परीक्षा में जांच के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है. प्रिंस कुमार को टंडवा पुलिस को सौंपते हुए कदाचार के आरोप में मामला दर्ज कराया है.

फर्जी परीक्षार्थी को भेजा गया जेल


जानकारी के अनुसार, परीक्षार्थी रोहित कुमार साव महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज गया हुआ है. उसके स्थान पर प्रिंस कुमार इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहा था. थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि केंद्राधीक्षक के आवेदन के आधार पर परीक्षा में कदाचार का मामला दर्ज कर गिरफ्तार प्रिंस को जेल भेज दिया गया. झारखंड में इन दिनों जैक बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस दौरान इंटरमीडिएट की परीक्षा में कदाचार का मामला सामने आया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: झारखंड में फिर बदलेगा मौसम, गरज के साथ होगी बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट

ये भी पढ़ें: Delhi Station Stampede: दिल्ली भगदड़ से सबक, कोरस कमांडो ने झारखंड के इस स्टेशन पर संभाला मोर्चा

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, पांच महिला यात्री बेहोश, ट्रेन छूटने पर हंगामा