दिनभर छाया रहा कोहरा, ठंड से ठिठुठरते रहे लोग
कोहरा के कारण वाहन चालकों को भी परेशानी हुई
चतरा. जिले में सोमवार को दिनभर घना कोहरा छाया रहा. कोहरा व शीतलहरी से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. कोहरा के कारण वाहन चालकों को भी परेशानी हुई. दिन में भी लाइट जला कर वाहन चलाते दिखे. जिले में लगातार तापमान में गिरावट आ रही है. सोमवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस वर्ष का सबसे न्यूनतम तापमान रहा. पछुआ हवा चलने से कनकनी इस कदर बढ़ गयी कि दोपहर में भी लोग अलाव के पास बैठे रहे. लोग आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकले. सबसे अधिक परेशानी बच्चों, बुजुर्गों के साथ दैनिक मजदूर, ठेला व रिक्शा चालकों को हो रही है. चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. खास कर सुबह और शाम के समय ज्यादा ठंड का एहसास हो रहा है. सुबह और शाम के समय कोहरा का भी असर दिख रहा है. शाम ढलते ही बाजारों में भीड़ कम नजर आ रही है. मौसम में आये इस बदलाव से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है. चाय की दुकानों और अलाव के आसपास लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है.
मुखिया ने जरूरतमंद 220 लोगों के बीच बांटे कंबल
सिमरिया. बानासाडी पंचायत भवन में सोमवार को मुखिया पार्वती देवी ने शिविर लगाकर जरूरतमंद 220 लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया. मुखिया ने कहा कि सरकार द्वारा 150 कंबल उपलब्ध कराया गया था, जबकि 70 निजी खर्च से खरीदे गये थे. इन सभी कंबलों का वितरण किया गया है. मौके पर पंचायत सेवक प्रमोद कुमार, पंसस भोला सिंह, पूर्व मुखिया करम साव, पंचायत सहायक शंकर कुमार, गोपाल राम, छोटू कुमार, वार्ड सदस्य विजय प्रसाद, संजय दांगी, कुलेश्वर उरांव, बजरंगी राम समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
