राजस्व शिविर में नौ मामलों का निष्पादन

कुंदा पंचायत सचिवालय में शनिवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | June 14, 2025 7:17 PM

कुंदा. कुंदा पंचायत सचिवालय में शनिवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. शिविर उपायुक्त कीर्तिश्री जी के निर्देश में लगाया गया. सीओ दीपक कुमार मिश्रा की उपस्थिति में दाखिल खारिज, उत्तराधिकारी दाखिल खारिज, जाति, आवासीय, आय, ऑनलाइन रसीद निर्गत समेत राजस्व से सम्बंधित कार्यों का निष्पादन किया गया. 12 में नौ मामलों का निष्पादन हुआ. तीन आवेदन लंबित रहे. सीओ ने बताया कि कई मामले को अग्रेतर करवाई के लिए भेजा. मौके पर सीआइ सोनू कुमार, कुंदा मुखिया मनोज कुमार साहु समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है