जंगल में मिला व्यक्ति का मिला शव

थाना क्षेत्र के भुरकुंडा जंगल में पेड़ से लटका एक 45 वर्ष के व्यक्ति का शव मिलने से इलाके के लोग मंगलवार को सकते में आ गये.

By ANUJ SINGH | June 10, 2025 9:11 PM

इटखोरी. थाना क्षेत्र के भुरकुंडा जंगल में पेड़ से लटका एक 45 वर्ष के व्यक्ति का शव मिलने से इलाके के लोग मंगलवार को सकते में आ गये. जंगल में शव देख ग्रामीणों ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव पूरी तरह विकृत हो चुका था. उन्होंने शव को चतरा भेज दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार शव से दुर्गंध आ रहा था. संभवतः चार-पांच दिन पहले का शव है. उन्होंने कहा कि शव के अगल-बगल किसी तरह का पहचान पत्र नहीं मिला है. जंगल में शव मिलने की सूचना के बाद आसपास के गांवों में यह चर्चा का विषय हो गया है. मालूम हो कि जिस स्थान पर शव मिला है, वह चतरा-इटखोरी मुख्य सड़क के भुरकुंडा के पास आधा किमी घने जंगल में था. किसी भी अनजान व्यक्ति के लिए पहुंचना मुश्किल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है