साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाये दो लाख रूपये

बिना ओटीपीसी दिये उड़ गये खाते से राशि : भुक्तभोगी

By DEEPESH KUMAR | January 9, 2026 9:11 PM

बिना ओटीपीसी दिये उड़ गये खाते से राशि- भुक्तभोगी

चतरा. लावालौंग थाना क्षेत्र के लमटा गांव निवासी ब्रजेश कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने दो लाख रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में भुक्तभोगी ने लावालौंग थाना में आवेदन दिया है. बताया कि सात जनवरी को अचानक पैसा कटने का तीन मैसेज आया, तो घबरा गये. इसके बाद तुरंत चतरा बैंक ऑफ इंडिया बाजार शाखा पहुंच कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करायी. साथ ही थाना में आवेदन दिया. आवेदन में कहा है कि न तो उनके पास किसी का फोन आया और न ही उन्होंने किसी को ओटीपी दिया. इसके बाद भी राशि निकासी हो गयी. दस-दस मिनट के अंतराल पर तीन बार में एक लाख 97 हजार 605 रुपये की निकासी गयी. बाद में पता चला कि मोबाइल में एक ओटीपी आया और अपने आप राशि की निकासी हो गयी. इतनी बड़ी राशि खाते से निकासी के बाद से भुक्तभोगी परेशान हैं. भुक्तभोगी ने पुलिस पदाधिकारियों से साइबर अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में लावालौंग थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने कहा कि आवेदन के आधार पर फिलहाल सनहा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. साइबर सेल की मदद से पैसे के ट्रांजेक्शन का विवरण खंगाला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है