अविलंब दलीय व इवीएम से नगर निकाय चुनाव करायें : भाजपा
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगर पालिका कार्यालय के समक्ष नगर निकाय चुनाव दलीय व अविलंब कराने को लेकर एक दिवसीय धरना दिया.
07 सीएच 12- धरना पर बैठे प्रदेश उपाध्यक्ष व अन्य. चतरा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगर पालिका कार्यालय के समक्ष नगर निकाय चुनाव दलीय व अविलंब कराने को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता व संचालन महामंत्री मृत्युंजय सिंह ने किया. धरना में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद शामिल हुए. धरना के बाद नप प्रशासक को राज्यपाल के नाम पर मांग पत्र सौंपा गया. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सरकार नगर निकाय चुनाव कराने में विलंब कर रही है. उन्होंने चुनाव दलीय आधार व ईवीएम मशीन से कराने की मांग की. कहा कि झारखंड की महागठबंधन सरकार हर मोरचे पर विफल है. राज्य में केवल भ्रष्टाचार चल रहा है. कहा कि नगर निकाय चुनाव नहीं होने से पदाधिकारी बेलगाम होकर भ्रष्टाचार कर रहे है. जनप्रतिनिधियों के अभाव में नगरो की बदतर हो गयी है. पदाधिकारियों की मनमानी से आम जनता परेशान है. धरना में अक्षयवट पांडेय, प्रदीप सिंह, प्रो नंदकिशोर शुलभ, सुजीत जायसवाल, विद्यासागर आर्य, वासुदेव दांगी, बिंदेश्वरी यादव, चंपा सबरी, ऋषिबाला सिंह, अमित साहु, अभिषेक केशरी, युवा जिलाध्यक्ष सुमन सौरभ तिवारी, मीडिया प्रभारी काली यादव, प्रदीप रावत समेत अन्य उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री मिथिलेश गुप्ता ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
