घायलों को मिला तीन लाख का मुआवजा, सड़क जाम हटा
नौ जनवरी को वृंदा मोड़ के समीप रोल निवासी संतोष सिंह व सिमरिया निवासी सुनील सिंह वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये थे
टंडवा. धनगड्डा चौक पर लगा जाम 28 घंटे बाद पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप से समाप्त हुआ. नौ जनवरी को वृंदा मोड़ के समीप रोल निवासी संतोष सिंह व सिमरिया निवासी सुनील सिंह वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये थे. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों के इलाज के लिए मुआवजा की मांग को लेकर सिमरिया-टंडवा मुख्य पथ पर ग्रामीणों व परिजनों ने जाम कर दिया था. जाम से कोयला व फ्लाई ऐश की ढुलाई बाधित हो गयी थी. मंगलवार शाम को लगा जाम बुधवार की मध्य रात्रि तीन लाख मुआवजा मिलने के बाद हटा. बताया गया कि मुआवजा दिलाने के लिए थाना प्रभारी अनिल उरांव ने पहल की. इसके बाद कोल ट्रांसपोर्टर द्वारा एक लाख व फ्लाई ऐश ट्रांसपोर्टर से दो लाख दिलाया गया. मुआवजा राशि मिलने के बाद 28 घंटे के बाद सड़क जाम हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
