घर में रहकर योग दिवस मनायें : डीसी

घर में रहकर योग दिवस मनायें : डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2020 5:00 AM

चतरा : कोरोना महामारी से बचाव के लिए इस वर्ष रविवार को योग दिवस के अवसर पर ऑनलाइन योगा कराया जायेगा. डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विश्व योग दिवस के अवसर पर कोरोना को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन योग दिवस का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि योग मन, आत्मा व शरीर को जोड़ता है.

हमें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाता है. इस बार कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन व सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करते हुए घरों में योग करने की बात कही. डीसी ने लोगों से ऑनलाइन योग शिविर में भाग लेने की अपील की.