स्कूल वैन के धक्के से बाइक सवार की मौत

जोरी-प्रतापपुर मुख्य पथ स्थित सरदम पुल के तीखे मोड़ पर बुधवार को स्कूल वैन (जेएच 02 बीक्यू 9418) ने बाइक अपनी चपेट में ले लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 8:35 PM

जोरी. जोरी-प्रतापपुर मुख्य पथ स्थित सरदम पुल के तीखे मोड़ पर बुधवार को स्कूल वैन (जेएच 02 बीक्यू 9418) ने बाइक अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार प्रतापपुर थानांतर्गत सिजुवा पंचायत के हारा नौकाडीह निवासी सुरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची वशिष्ठ नगर पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान सुरेंद्र कुमार की मौत हो गयी. वैन तेतरिया मोड़ स्थित हेलो किड्स प्ले स्कूल के छात्रों को लाने व ले जाने का काम करती है. सुबह में छात्रों को लाने के लिए चालक पैनीकला पंचायत के लोहसिंहना निवासी गौतम पांडेय वैन लेकर जा रहा था. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है