नशे से दूरी बनाने के उद्देश्य से निकाली जागरूकता रैली

जागरूकता रैली व्यवहार न्यायालय से निकली, जो समाहरणालय, जतराहीबाग होती हुई केसरी चौक पहुंची.

By DEEPESH KUMAR | January 5, 2026 9:15 PM

चतरा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सोमवार को नशा उन्मूलन को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसमें मुख्य रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंभुलाल साव, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल समेत कई न्यायिक पदाधिकारी शामिल हुए. जागरूकता रैली व्यवहार न्यायालय से निकली, जो समाहरणालय, जतराहीबाग होती हुई केसरी चौक पहुंची. इस दौरान न्यायिक पदाधिकारियों ने लोगों को नशे के सेवन से दूर रहने की अपील की. रैली का नेतृत्व डालसा के सचिव तारकेश्वर दास ने किया. उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे की लत में पड़ कर अपना जीवन को बर्बाद कर रही है. ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति सजग रहने की जरूरत है. मौके पर फैमिली कोर्ट के जज कमल कुमार श्रीवास्तव, एडीजे वन शाहजाद मोहम्मद, एसडीपीओ संदीप सुमन, एसोसिएशन के सचिव मुरली मनोहर मिश्र के अलावा अधिवक्ता, डालसा फ्रंट कार्यालय के पीएलवी अरविंद कुमार दास, सुजीत कुमार पाठक समेत कई शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है