ड्रोन की मदद से बच्ची की खोजबीन का प्रयास

इस दौरान दाड़ीदोहर, धोरधोरया, मंगरैया, पंजरैया, गांगपुर, बिशुनापुर, तिलैया के सीमाने तक व्यापक सर्च अभियान चलाया.

By DEEPESH KUMAR | January 11, 2026 9:56 PM

गिद्धौर. पुलिस ने लापता बालिका की खोजबीन के लिए रविवार को गांगपुर जंगल में ड्रोन कैमरा उड़ाया. इस दौरान दाड़ीदोहर, धोरधोरया, मंगरैया, पंजरैया, गांगपुर, बिशुनापुर, तिलैया के सीमाने तक व्यापक सर्च अभियान चलाया. पुलिस के जवान जंगल व आसपास के कई इलाकों में पैदल गश्त किया. हर संभावित जगहों पर खोजबीन की गयी, लेकिन बच्ची का कोई अता-पता नहीं चल पाया. मालूम हो कि गांगपुर गांव निवासी निर्मल राणा ने अपनी 14 वर्षीया पुत्र मुन्नी कुमारी के लापता हो जाने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. बताया कि 28 दिसंबर को मुहल्ले के बच्चे पिकनिक मनाने गये थे. मेरी बच्ची भी पीछे से चली गयी थी, लेकिन रास्ता भटक गयी, उसके बाद वह घर नहीं लौटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है