जीएम से मिला ठेका मजदूरों का प्रतिनिधिमंडल

प्रतिनिधिमंडल ने पुष्प गुच्छ व शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया.

By DEEPESH KUMAR | January 5, 2026 9:23 PM

टंडवा. आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र में कार्यरत ठेका मजदूर यूनियन झारखंड ग्रामीण मजदूर कल्याण संघ से संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) का प्रतिनिधिमंडल नये जीएम संजीव कुमार से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने पुष्प गुच्छ व शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया. इस मौके पर आम्रपाली से जुड़े विषयों पर चर्चा की गयी. ठेका कामगारों के हितों को ध्यान में रखते हुए मजदूरों के हित में कार्य करने का आग्रह किया गया. सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए आम्रपाली परियोजना में लक्ष्य के अनुरूप व सुरक्षित कोल उत्पादन करने की मांग की. इसके अलावा सीसीएल सीसीएल से जुड़े बीएमएस के पदाधिकारियों ने भी जीएम संजीव कुमार से मुलाकात कर बधाई दी. मौके पर संघ के महामंत्री रमेश वर्मा, अध्यक्ष गुरुदयाल साहू, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी, रवि रवानी, कौलेश्वर उरांव, बजरंगी पासवान, राजेश कुमार, देवनारायण कुमार, रवींद्र वर्मा, नीरज कुमार, मुखलाल यादव, परमेश्वर महतो, नारायण ठाकुर, तारकेश्वर कुमार, पवन कुमार, तेजन कुमार समेत बीएमएस के मंत्री मुकेश कुमार, अनूप खन्ना समेत अन्य शामिल थे.

दाल-भात केंद्र के निरीक्षण में खामियां उजागर

गिद्धौर. मुख्य चौक में संचालित मुख्यमंत्री दाल-भात योजना केंद्र का प्रमुख अनिता यादव ने सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान थाली को गंदा देख नाराजगी जतायी. प्रमुख अनिता यादव ने बताया कि चना का दाल बनाना है, लेकिन मूंग मसूर का दाल पानी के जैसा बना हुआ है. सब्जी आलू व सोयाबीन मिलाकर बनानी है, लेकिन आलू व मूली की सब्जी बनायी गयी है. उन्होंने कहा कि केंद्र में सिर्फ चावल बनता है. दाल व सब्जी घर से बनाकर लाया जाता है. केंद्र में साफ-सफाई नहीं है. प्रमुख ने कहा कि इसकी शिकायत उपायुक्त से की जायेगी. मुख्यमंत्री दाल भात योजना के नाम पर सिर्फ खानापूरी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है