झारखंड के चतरा पहुंची अभिनेत्री व गायिका सलमा आगा, कार्यक्रम में हुईं शामिल

चतरा से दीनबंधु की रिपोर्ट... चतरा : फिल्म अभिनेत्री व गायिका सलमा आगा आज झारखंड के चतरा पहुंची हैं. उन्होंने वहां तिरंगा यात्रा शुरू की है. इस यात्रा की शुरुआत सलमा आगा ने शहीद हरीश के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके की. इस तिरंगा यात्रा में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अधिकारी, समाजसेवी एवं स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2016 1:14 PM

चतरा से दीनबंधु की रिपोर्ट

चतरा : फिल्म अभिनेत्री व गायिका सलमा आगा आज झारखंड के चतरा पहुंची हैं. उन्होंने वहां तिरंगा यात्रा शुरू की है. इस यात्रा की शुरुआत सलमा आगा ने शहीद हरीश के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके की. इस तिरंगा यात्रा में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अधिकारी, समाजसेवी एवं स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्रा ने हिस्सा लिया.

मालूम हो कि सलमा आगा पाकिस्तानी मूल की अदाकार हैं, लेकिन भारत से उनका मजबूत नाता रहा है. वे निकाह फिल्म में काम कर सबसे ज्यादा चर्चा में आयी थीं. ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त सलमा आगा को नरेंद्र मोदी सरकार ने ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्ड दिया है. वे एक्टर रहे जुगल किशोर मेहरा और अनवरी बेगम की नातिन हैं. उनकी मां नसरीन आगा भी अभिनेत्री थीं.

मालूम हो पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा उरी में सेना के कैंप पर किये गये हमले की भी सलमा आगा ने निंदा की थी.