प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में 500 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया

By VIKASH NATH | January 7, 2026 7:13 PM

हंटरगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जनार्दन पासवान व जिप अध्यक्ष ममता देवी ने संयुक्त रूप से किया. मेला में विभिन्न बीमारी से संबंधित 25 स्टॉल लगाये गये थे. इस दौरान लगभग 500 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. साथ ही दवाई दी गयी. लोगों की आंख, गैर संचारित रोग, मुख कैंसर, पोषण परामर्श, बाल स्वास्थ्य, आयुष्मान, टीकाकरण, डिजिटल आभा कार्ड, मलेरिया, टीवी, कुष्ठ, आयुष्मान कार्ड आदि का स्टॉल लगाया गया था. इस मौके पर उत्कर्ष कार्य करने वाले डॉ विभा कुमारी, बीपीएम संजय सिन्हा, बैम रवि पांडेय, बीडीएम ओमप्रकाश, कंप्यूटर ऑपरेटर वीरेंद्र यादव, विनोद सिंह को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. साथ ही यक्ष्मा के मरीजों के बीच किट का वितरण किया गया. विधायक ने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए लोगों को जागरूक होना बहुत जरूरी है. केंद्र सरकार लोगों के इलाज के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ उठाने की बात कही. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश, डॉ केके शाहा, डॉ अदनान, डॉ जे भूषण, विधायक प्रतिनिधि रोशन सिंह, जिप सदस्य प्रतिनिधि बेचन पासवान, पूर्व जिप सदस्य सुनील दास, जयहिंद पासवान, रंजन वर्मा, शिवेंदु कुमार के अलावा कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है