50 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

सुभाष वेलफेयर सोसाइटी कार्यालय सलगी तुडाग में बुधवार को जिरुआखुर्द गांव के 50 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

By VIKASH NATH | January 7, 2026 7:18 PM

सिमरिया. सुभाष वेलफेयर सोसाइटी कार्यालय सलगी तुडाग में बुधवार को जिरुआखुर्द गांव के 50 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल का वितरण संस्था के सचिव सुभाष कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि संस्था गरीब, वंचित, पिछड़े, वृद्ध, महिलाओं के हित में लगातार कार्य कर रही है. बताया कि ठंड का प्रकोप देखते हुए कंबल वितरण किया गया. मौके पर श्याम बिहारी सिंह, दीपक सिंह, सुनील सिंह, गुड्डू सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे. नशा से दूरी बनाने को लेकर किया गया जागरूक चतरा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बुधवार को शहर में नशा मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान बस स्टैंड, अस्पताल परिसर, मुख्य चौक, ब्लॉक मैदान, पोस्ट ऑफिस आदि जगहो पर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया. साथ ही नशा से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गयी. इस मौके पर लोगों को नशा से दूर बनाने को लेकर शपथ दिलायी गयी. मौके पर पीएलवी जुलकर नैन, लक्ष्मण कुमार, अरविंद प्रसाद, मधुसुदन यादव, सनाउल्लाह, संदीप मुंडा, रेणु कुमारी, अनिल कुमार, राजेश कुमार, संतोष कुमार, संजय कुमार व अन्य शामिल थे. हंटरगंज. डालसा द्वारा बुधवार को नावाडीह गांव में नशा उन्मूलन जागरूकता अभियान चलाया गया. पीएलवी कुमार विवेक रंजन, सरयू यादव, अक्षय कुमार ने लोगों को नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले नुकसान की जानकारी दी. नशा से दूर बनाने को लेकर लोगों को जागरूक किया. मौके पर कई लोग उपस्थित थे. महिलाओं के बीच फल, ब्रेड का वितरण हंटरगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को लोजपा नेता सह समाजसेवी प्रेम कुमार सिंह ने फल, ब्रेड, अंडा व चाय का वितरण किया. इस दौरान बंध्याकरण कराने आयी 28 महिलाओं के बीच सामग्री का वितरण किया गया. साथ ही परिजनों को ठंड से राहत दिलाने के लिए अलाव की व्यवस्था करायी. बताया गया कि हर वर्ष समाजसेवी द्वारा यह कार्य किया जाता है. इसका उद्देश्य बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को उत्साहित करना है. मौके पर श्रीनिवास सिंह, वरुण सिंह, गौतम कुमार, कारू सिंह, नवीन सिंह, राजू कुमार के अलावा कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है