चतरा में युवक की गोलीमारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

चतरा : हंटरगंज थाना क्षेत्र के चकला गाँव निवासी लोकनाथ महतो के 22 वर्षीय पुत्र ‘उपेंद्र महतो’ की हत्या देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. मृतक प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जोगियारा पंचायत अंतर्गत कुंडी गाँव पिता से मिलने गया था. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. मौके पर ही उपेंद्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2018 12:23 PM

चतरा : हंटरगंज थाना क्षेत्र के चकला गाँव निवासी लोकनाथ महतो के 22 वर्षीय पुत्र ‘उपेंद्र महतो’ की हत्या देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. मृतक प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जोगियारा पंचायत अंतर्गत कुंडी गाँव पिता से मिलने गया था. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. मौके पर ही उपेंद्र की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार मृतक के पिता अपने ससुराल में रहकर निजी प्रैक्टिस करते हैं. उपेंद्र चतरा में रह कर पढ़ाई करता था. वह कुछ दिन पूर्व ही अपने मामा के घर कुंडी पिता से मिलने आया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.इस हत्या के पीछे क्या कारण है इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पायी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.