मनोहरपुर.
मनोहरपुर प्रखंड के जराइकेला थाना के सागजुड़ी गांव की पुलिया के नीचे से पुलिस ने 15 जनवरी को एक महिला तुलसी माहली (51) का शव बरामद किया था. वह सागजुड़ी गांव के छोटा सागजुड़ी टोले की रहनेवाली थी. पुलिस ने इस मामले को 11 दिनों बाद सुलझा लिया है. पुलिसकर्मियों के अनुसार महिला की हत्या की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी जॉनसन कंडुलना (32) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जॉनसन ओडिशा के लाठीकठा के बारीबेरा का रहने वाला है. डीएसपी जयदीप लकड़ा ने बुधवार को जराइकेला थाना में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 15 जनवरी को छोटा सागजोड़ी नाला से 50 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने शुरुआती दौर में केस दर्ज कर इसकी पड़ताल शुरू की थी, तो पता चला की महिला की हत्या की गयी है. इसके बाद घटनास्थल से बरामद हत्यारोपी के खैनी का डब्बा व गले के माला की गहनता से पड़ताल करने पर पुलिस हत्यारोपी जॉनसन कंडुलना तक पहुंची. इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी जयदीप लकड़ा द्वारा थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया. पुलिस ने आरोपी जॉनसन को गिरफ्तार कर लिया.आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 15 जनवरी को रिश्तेदार तुलसी माहली के साथ पहले शराब पिया. इसके बाद उसका दुष्कर्म की नियत से शाम को नाला के समीप झाड़ियों में ले जाने लगा. खींचतान के दौरान महिला के सिर में चोट लग गयी. फिर आरोपी ने उसे घसीटकर झाड़ियों में ले गया. यहां महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर जॉनसन ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. शव को नाला के समीप छोड़कर भाग गया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. छापेमारी दल में भीमाराम बानसिंह, एसआई अरुण सिंह, एएसआई रघुनाथ बानरा, पुलिसकर्मी द्विवेन्द्र नाथ गोराई आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
