Chaibasa News : दोकट्टा गांव में हाथी ने पांच घर तोड़े, धान व चावल गटके

हाथी के डर से रतजगा कर रहे ग्रामीण, वन विभाग के प्रति आक्रोश

झींकपानी.

झुंड से बिछड़े हाथी ने गुरुवार की रात दोकट्टा गांव में पांच घरों को तोड़कर फसल व अनाज चट कर गया. हाथी ने दोकट्टा लोहार बस्ती में सिंगराय दोराइबुरु व तुरी दोराइबुरु का घर तोड़कर घर में रखे धान व चावल खा गये. गुटुसाई में रिकड़ू दास के घर का दरवाजा तोड़कर आटा चट कर गया. वहीं बाइगुटू में करम खंडाइत का घर तोड़कर अनाज खा गया. घर के बाहर रखे सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी ने दोकट्टा में ही भोलानाथ होनहागा के घर का दरवाजा तोड़ दिया.

हाथी को भगाने के लिए ग्रामीण रातभर परेशान रहे. अब तक इस हाथी ने नीमडीह, चावड़ी, हेस्सा सुरुनिया, सुंडी सुरुनिया, डुंडुचू व राजंका में कई घरों को तोड़कर घर में रखे अनाज खा चुका है. हाथी के डर से ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. इसके बाद भी हाथी रात में गांवों में घुसकर तबाही मचाता है. इसे लेकर ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति काफी आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >