Chaibasa News : सोनुआ में वृद्धा की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार
शुक्रवार को वृद्धा का शव बरामद हुआ था
सोनुआ. सोनुआ के बालजोड़ी गांव स्थित घाघरासाई में वृद्ध महिला जमुना कुई की हत्या का मामला अब सुलझ गया है. पुलिस ने शुक्रवार को शव बरामद करने के बाद जांच में तेजी दिखायी और शनिवार को उसी गांव के रामेश्वर पूर्ति और मधुसूदन कान्डेयांग को गिरफ्तार किया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतका और आरोपी रामेश्वर पूर्ति के बीच विवाद चलता रहता था. महिला अक्सर उसे गाली देती थी. रविवार को भी नशे की हालत में गाली देने पर रामेश्वर ने गुस्से में आकर पास में रखे लोहे के रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद, सबूत छिपाने के लिए उसने दोस्त मधुसूदन की मदद से शव को पुल के पास फेंक दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे का सब्बल, शव ढोने के लिए उपयोग की गयी मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन जब्त किया है. सोनुआ थाना पुलिस अन्य पहलुओं पर अनुसंधान जारी रखे हुए है. इस बीच, मृतका के बेटे ने पोस्टमार्टम हाउस में कहा कि उसकी मां की हत्या डायन के शक में की गयी है और इसके लिए उसने सीधे रामेश्वर पूर्ति को जिम्मेदार ठहराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
