Chaibasa News : आपसी रंजिश को लेकर युवक की हुई थी हत्या, तीन गिरफ्तार

मंझारी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा.

By AKASH | October 22, 2025 10:46 PM

तांतनगर.

मंझारी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा. बोंज कुंकल उर्फ प्रधान उर्फ राजा कुंकल (28), कैरा कुंकल (25) और मंगल सिंह गोप (28) मंझारी थाना क्षेत्र के गितिलपी टोला कादरासाई निवासी हैं. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त एक स्कूटी व दाउली जब्त किया है. मंझारी थाना प्रभारी दिलीप साय मांझी के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार रात को कादरासाई टोला में छापेमारी की. जिसमें तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. ज्ञात हो कि 18 अक्तूबर को पांगा जंगल से कुंवर सिंह हांसदा (55) की सिर कटी लाश बरामद हुई थी. गांव में किसी विवाद को लेकर रंजिश बतायी जा रही है. थाना प्रभारी दिलीप साय मांझी के नेतृत्व में मंगलवार रात छापेमारी की गयी. आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त स्कूटी और अन्य सामान जब्त किया गया. तीनों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है