Chaibasa News : सेंट्रल टीम ने सदर अस्पताल के रिकॉर्ड्स खंगाले

एचआइवी पॉजिटिव मामले को लेकर दो सदस्यीय सेंट्रल टीम पहुंची चाईबासा

चाईबासा. चाईबासा में पति-पत्नी और एक बच्चे को एचआइवी पॉजिटिव पाये जाने पर सेंट्रल से दो सदस्यीय जांच टीम गुरुवार शाम करीब चार बजे चाईबासा पहुंची. टीम ने चाईबासा के ब्लड बैंक और रिकॉर्ड्स की गहन जांच की. टीम ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में एचआइवी संक्रमण मामले की जांच की. करीब डेढ़ घंटे तक जांच करने के बाद टीम दिल्ली के लिए लौट गयी. इस मौके पर टीम ने कोई बात नहीं बतायी. टीम के सदस्यों ने कहा कि हमें बताने या किसी तरह की रिपोर्ट के बारे में जानकारी देने का अधिकार नहीं है. जांच रिपोर्ट केंद्र सरकार के मुख्य सचिव को सौंपेंगे.

बुधवार को रांची से आयी थी छह सदस्यीय टीम :

बुधवार को रांची से राज्य स्तरीय छह सदस्यीय टीम चाईबासा आयी थी. टीम यहां पता लगाने की कोशिश कर रही है कि संक्रमण का स्रोत क्या था. ज्ञात हो कि वर्ष 2023 में महिला की पहली डिलीवरी के दौरान उसे सदर अस्पताल में दो यूनिट रक्त चढ़ाया गया था. जांच टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही कि संक्रमण के स्रोत क्या थे. टीम ने ब्लड बैंक के कागजात खंगाले. ब्लड बैंक के कर्मियों से पूछताछ की. टीम ने इस संबंध में कहा कि रिपोर्ट विभाग को सौंपेंगे.

ब्लड डोनरों की तलाश:

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ भारती मिंज ने बताया कि महिला को जिन दो डोनरों का रक्त मिला था. उसमें से एक की रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी है. वहीं दूसरे डोनर से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि उसकी जांच कर संक्रमण की पुष्टि की जा सके. अक्तूबर 2025 को थैलेसीमिया के बच्चों में भी एचआइवी संक्रमण के मामले सामने आने के बाद यह मामला फिर से गरमा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >