चाईबासा. चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर सुफलसाई के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर के धक्के से छोटा हाथी (यात्री वाहन) पलट गया. हादसे में छोटा हाथी पर सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि खलासी समेत चार लोग घायल हो गये. घटना शुक्रवार सुबह करीब 8.30 बजे की है. मृतक और सभी घायल मुफ्फसिल थाना के सायतबा गांव के रहने वाले हैं. मृतका की पहचान सायतबा गांव निवासी चांदू कायम (40) के रूप में की गयी है. घायल होने वालों में सुकन कायम, पुनामी कायम (48), सादो कायम (22) एवं खलासी पातोर टूंटी शामिल है. सभी घायलों को सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया. यह चिकित्सकों ने द्वारा कर चांदू कायम को मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों का अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. सादो कायम को दाहिना हाथ और पुनामी कायम का बायां हाथ टूट गया है. खलासी पातोर टूंटी के हाथ में चोट लगी है.
श्राद्धकर्म में शामिल होने जा रहे थे सभी :
वाहन पर सवार सुमित्रा गागराई ने बताया कि हमलोग सुबह में छोटा हाथी से चाईबासा स्टेशन जा रहे थे. वाहन पर छह लोग सवार थे. इसी दौरान चाईबासा पहुंचने से पहले रास्ते में मुफ्फसिल थाना के सुपलसाई के पास विपरीत दिशा से काफी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने छोटा हाथी में धक्का मार दिया. धक्का लगने से छोटा हाथी पलट गया. इसमें चांदू कायम की दबने से मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि वे लोग सभी बुरु बालजोड़ी गांव श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए जा रहे थे. बताया कि चाईबासा से ट्रेन पकड़कर बुरु बालजोड़ी जाना था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल के पास पहुंची. दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.हाइवा की चपेट में आयी बाइक, युवक गंभीर
जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर-मोंगरा मुख्य सड़क पर बलियाडीह पुल के समीप मोड़ पर गुरुवार को दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. कोचड़ा से पटाजैंत जा रहे दो बाइक सवार युवकों की तेज रफ्तार हाइवा से जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक की पहचान अर्जुन जमुदा (25 वर्ष) निवासी चक्रधरपुर बाइका के रूप में हुई है. वहीं उसके साथ बाइक पर सवार बुधराम पिंगुआ (19 ), निवासी पट्टाजैंत को हल्की चोटें आयी है. बाइक सवार कोचड़ा से पटाजैंत जा रहे थे, जबकि हाइवा जगन्नाथपुर की ओर आ रही थी. मोड़ पर अचानक टक्कर हुई जिसमें दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और उनकी नयी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया. जगन्नाथपुर थाने के एएसआई शिवानंद प्रधान ने घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू की. जहां अर्जुन का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर किया गया, जबकि बुधराम का उपचार कर उसे छुट्टी दे दी गयी. हाइवा को पुलिस ने केरला इंग्लिश मीडियम स्कूल के पास जब्त किया और फरार चालक की तलाश कर रहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
