चक्रधरपुर. पीपीपी क्रिकेट प्रतियोगिता-2026 के दूसरे दिन शनिवार को रेलवे इंटर कॉलेज मैदान में रोमांच, संघर्ष और रिकॉर्ड से भरपूर मुकाबले देखने को मिले. दिन का सबसे अहम मुकाबला सेमीफाइनल के रूप में खेला गया. इसमें मॉर्निंग वॉकर्स की टीम ने सांसद एकादश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में सांसद एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 64 रन बनाये. 65 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉर्निंग वॉकर्स की टीम ने कड़े संघर्ष के बाद दो गेंद शेष रहते 68 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ मॉर्निंग वॉकर्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. अब 26 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से फाइनल मुकाबला सीआरपीएफ-60 बटालियन और मॉर्निंग वॉकर्स के बीच खेला जायेगा. सेमीफाइनल मुकाबला देखने के लिए विधायक सुखराम उरांव एवं चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया रेलवे इंटर कॉलेज मैदान में मौजूद रहे. आयोजकों ने बताया कि 25 जनवरी को आठ रेगुलर टीमों के बीच मुकाबले होंगे.
जामिद के युवाओं और बालिकाओं ने दिखाया दम
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के जामिद स्कूल मैदान में शनिवार से श्री श्री सरस्वती पूजा समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ बच्चों की 200 मीटर दौड़ से हुआ. इसके बाद रेलगाड़ी रेस, बच्चियों की 100 मीटर दौड़, बच्चों का गुलगुला रेस, बच्चियों का सुई धागा रेस, बच्चों का मेंढक रेस, बच्चियों का चम्मच रेस, सामान्य ज्ञान रेस, बच्चों की मुर्गा लड़ाई, महिलाओं का म्यूजिक रेस, महिलाओं का हांडी फोड़, महिलाओं का चुका रेस, युवाओं की 100 मीटर दौड़, बच्चों का हल बैल-रेस, बुजुर्गों का सिगरेट रेस, जवानों का रिले रेस, महिलाओं का मोमबत्ती रेस, महिलाओं का चप्पल रेस, बच्चों का तीन पैर दौड आदि का आयोजन किया गया. इसका फाइनल 25 जनवरी को होगा. पुरस्कार वितरण समारोह में सांसद जोबा माझी, विधायक सुखराम उरांव, मुखिया कुंती सरदार मौजूद रहेंगे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में उप मुखिया परशुराम महतो, हरीश मुंडा, रितुन महतो, शैलेश महतो, अजय महतो, दीपक महतो, चितरंजन महतो, जंबे महतो, निलेश महतो, संजय महतो, उमाशंकर तांती, लखीराम मुंडारी, मादेवा महतो, प्रदीप महतो, चंदन महतो, अजय महतो, राकेश महतो, दिलीप महतो का सराहनीय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
