जैंतगढ़. जगन्नाथपुर थाना के एनएच-20 पर जैंतगढ़ पुलिस आउट पोस्ट के सामने कारवां बस और ट्रेलर में सीधी भिड़ंत हो गयी. बस चालक की सूझबुझ से बड़ा हादसा टल गया. घटना मंगलवार सुबह की है. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आउटपोस्ट से पुलिस की टीम घटनास्थल के पास पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. इसमें एक 10 वर्षीय बालक बड़बिल के रोइड़ा निवासी प्रिंस उरांव सहित एक अन्य व्यक्ति को हल्की चोट लगी. उन्हें चंपुआ में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. बस संचालकों द्वारा सभी यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य तक भेज दिया गया. सूचना पाकर जगन्नाथपुर के थाना प्रभारी टिंकू दास घटनास्थल के पास पहुंचे. ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया और ट्रेलर को जब्त कर जांच में जुट गये.
यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य तक भेजा गया
जानकारी के अनुसार जोड़ा-टाटा कारवां बस जैंतगढ़ स्टैंड से 6.40 बजे टाटा के लिए खुली. अभी मुश्किल से 100 मीटर की दूरी तय की थी कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को सामने से टक्कर मार दिया. बस चालक ने बस को बायीं ओर बहुत किनारे दबा लिया, तबतक ट्रेलर ने बस के बीच में जोरदार टक्कर मार दी. सौभाग्य से बस पीछे से आ रहे दूसरे ट्रेलर से टकरा कर रुक गयी. नहीं तो बस पलट सकती थी. इससे जान-माल को नुकसान हो सकता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
