चक्रधरपुर.
दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संगठन (सेरसा) चक्रधरपुर ने शुक्रवार को 29वां ऑल इंडिया स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए फिक्सचर जारी किया. साथ ही स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट की लोकप्रिय टीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता व बीएसएफ जलांधर जैसी 15 राष्ट्रीय स्तर की टीमों की घोषणा की. इस घोषणा से सेरसा ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग के प्रशंसकों को राहत दी है. टीम के आने से स्टील एक्सप्रेस टूर्नामेंट की रौनक बढ़ गयी है. टीमों की घोषणा के साथ ही सीजन टिकटों की ब्रिक्री शुरू हो गयी है. रेलवे के सभी विभागों, प्रचार वाहन व सेरसा कार्यालय से सीजन टिकट जारी किया जायेगा.सेरसा स्टेडियम में रोजाना 3 बजे से मैच शुरू होगा मुकाबला
28 जनवरी : टाटा मोटर्स व सेरसा खड़गपुर
29 जनवरी : सेंट्रल आरपीएफ व जगा यूनाइटेड क्लब भुवनेश्वर30 जनवरी : दोनों खेल की विजेता टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल
31 जनवरी : एमकेएससी बक्सर व गढ़वाल एसी देहरादुन1 फरवरी : जेबीएम यूनाइटेड व मोहम्मडन स्पोर्टिंग कोलकाता
2 फरवरी : दोनों विजेता टीमों के बीच टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल3 फरवरी (मंगलवार) को सेल बोकारो व सेरसा पीएसए चक्रधरपुर
4 फरवरी (बुधवार) को पीयरलेस कोलकाता व डीएमएसएफ चक्रधरपुर5 फरवरी (गुरुवार) को दोनों टीमों की विजेता टीमों के बीच तीसरा क्वार्टर फाइनल
6 फरवरी (शुक्रवार) को अल्फा मुंबई व आरटी एससी हैदराबाद7 फरवरी (शनिवार) को मुंबई व हैदराबाद के खेल में जीतने वाली टीम चौथे क्वार्टर फाइनल में बीएसएफ जलांधर से भिड़ेगी.
8 फरवरी (रविवार) को पहला सेमी फाइनल व 9 फरवरी (सोमवार) को दूसरा सेमीफाइनल खेला जायेगा.10 फरवरी : स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल का फाइनल खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
