चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही द्वितीय नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को सिंहभूम फाइटर्स ने सिंहभूम टर्मिनेटर्स को 37 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहभूम फाइटर्स की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 5 विकेट पर 220 रन बनाये. टीम की ओर से जिशान अहमद ने 10 चौके व 3 छक्कों की मदद से 83 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि अभिनव सिंह ने 13 चौकों की सहायता से 65 रन बनाये. चंदन प्रसाद ने 18 और मनीष मंडल ने नाबाद 14 रन जोड़े. गेंदबाजी में टर्मिनेटर्स की ओर से नीतीश कुमार ने 40 रन देकर 3 विकेट लिये, जबकि अर्पण मुकुट बालमुचू और सोहम मैती को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंहभूम टर्मिनेटर्स की टीम 27.5 ओवर में 183 रन पर सिमट गयी. टीम के लिए सिद्धार्थ जायसवाल ने अकेले संघर्ष करते हुए 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 96 रनों की पारी खेली. प्रशांत कुमार गोप ने 21 और रोहन जायसवाल ने 18 रन बनाये. फाइटर्स की ओर से गेंदबाजी में सौम्यदीप राठौड़ ने 16 रन देकर 4 विकेट, चंदन प्रसाद ने 24 रन देकर 3 और अभिनव सिंह ने 45 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सिंहभूम फाइटर्स के अभिनव सिंह को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
