चक्रधरपुर.
पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में पराक्रम दिवस पर ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत क्विज का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जिले के आठ विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मौके पर प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गयी ‘परीक्षा पे चर्चा’ पहल अब एक व्यापक जन आंदोलन का रूप ले चुकी है. इसका उद्देश्य छात्रों में परीक्षा के प्रति तनाव कम करना, आत्मविश्वास बढ़ाना, सकारात्मक सोच विकसित करना है. पुस्तकालयाध्यक्ष पापिया बनर्जी ने बताया कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ के उद्देश्यों के प्रचार-प्रसार के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन पिछले कई वर्षों से पराक्रम दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता आ रहा है. इसी कड़ी में एनसीईआरटी द्वारा तैयार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ विषयक मॉड्यूल पर आधारित क्विज आयोजित की गयी. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नीलमणी प्रधान ने किया. कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.स प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व रेलवे मिश्रित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधरपुर के विद्यार्थियों ने मिडिल व सीनियर दोनों वर्गों में बेहतर प्रदर्शन किया. मिडिल ग्रुप में कक्षा 7वीं के छात्र शुभ्रोदीप मंडल व हाई ग्रुप में कक्षा 11वीं के छात्र आदित्य कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया.
विजेता प्रतिभागी
जूनियर वर्ग
प्रथम स्थान : शौर्य देव मधुसूदन पब्लिक स्कूल एवं शुभ्रजीत मंडल एसइ रेलवे चक्रधरपुरद्वितीय स्थान – रौनिक घोष , पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, चक्रधरपुर
तृतीय स्थान : रौनक कुमार : पीएम श्री केवी चक्रधरपुरसीनियर वर्ग
प्रथम स्थान : आदित्य कुमार एसई रेलवे चक्रधरपुर द्वितीय स्थान : तर्पिता दास, एसई रेलवे चक्रधरपुर एवं श्रेया मधूसुदन पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान : प्रतिभा प्रधान, केवी डांगुवापोसीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
