जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों बालू माफियाओं का आतंक चरम पर है. बालू के अवैध उत्खनन और कारोबार से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं, आम लोगों पर हमला भी कर रहे हैं. पूर्व में कई घटनाएं हो चुकी हैं. माफियाओं की दबंगई कम नहीं हो रही है. ताजा मामला 19 जनवरी, 2026 का है. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मुंडुई गांव निवासी किसान गोवर्धन सरदार पर बालू माफियाओं ने जानलेवा हमला किया. आरोप है कि बालू माफियाओं ने चार-पांच युवकों को भेजकर गोवर्धन सरदार की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की. वे गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. गोवर्धन सरदार ने जगन्नाथपुर थाना में लिखित शिकायत कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित के अनुसार, मुंडुई नदी के पास उनकी रैयती जमीन है. बरसात में नदी का पानी उनके खेत की ओर आ जाता है. खेत में काफी मात्रा में बालू जमा है. बालू माफिया जबरन उनके खेत से बालू उठाव करना चाह रहे थे. इसका विरोध किया, तो हमला करवा दिया. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और अवैध बालू कारोबार पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
