गीता कोड़ा से 25 साल का हिसाब मांगेगी जनता : बोबोंगा

आदिवासी एसोसिएशन भवन में झामुमो के पूर्व विधायक ने की बैठक

By Prabhat Khabar | April 17, 2024 11:46 PM

– नोवामुंडी. आदिवासी एसोसिएशन भवन में झामुमो के पूर्व विधायक ने की बैठक

नोवामुंडी.

नोवामुंडी के आदिवासी एसोसिएशन भवन में बुधवार को पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. श्री बोबोंगा ने कहा कि पति-पत्नी अलग-अलग पार्टी में रहते हुए वर्ष 2000 से विधायक से लेकर मुख्यमंत्री व सांसद रहे. इन्होंने क्षेत्र में कितने विकास कार्य किये हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. इसबार लोक सभा चुनाव के पहले जनता पिछले 25 साल का हिसाब मांगेगी. सांसद गीता कोड़ा और भाजपा ने सरायकेला में प्रायोजित घटना के बाद आदिवासी समाज की भावना को ठेस पहुंचाया है. यह निंदनीय है. तीर-धनुष झामुमो का चुनाव चिह्न नहीं, बल्कि आदिवासी समाज की धार्मिक व सामाजिक धरोहर है. अफसोस है कि गीता कोड़ा आदिवासी होकर भी इसका उपहास कर रही हैं. जिस प्रकार भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने तीर-धनुष तोड़ा, वह निंदनीय है. आदिवासी समाज भाजपा को कभी माफ नहीं करेगा. श्री बोबोंगा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने चूड़ी नहीं पहनने और ईंट का जवाब पत्थर से देने की बात कही है, यह उनकी हार की ओर संकेत दे रहा है. तीर-धनुष तोड़ने के मामले में गीता कोड़ा को सार्वजनिक रूप से आदिवासी सामुदाय से माफी मांगना चाहिये. बैठक में झमुमो प्रखंड अध्यक्ष चुमन लाल लागुरी, प्रखंड सचिव मनोज लागुरी, इजहार राही, डेबराम तुबिड, फिरोज अहमद, नारायण चातोंबा, नरपति लागुरी व शंकर बोबोंगा सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version