Chaibasa News : चाईबासा पुलिस केंद्र में पदस्थापित जवान की इलाज के दौरान मौत

विलियम लकड़ा मूलरूप से गुमला जिले के धनगांव महुआटोली के रहने वाले थे

By ATUL PATHAK | January 14, 2026 12:38 AM

चाईबासा. चाईबासा के पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस के जवान विलियम लकड़ा (51) की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. विलियम लकड़ा मूल रूप से गुमला जिला के धनगांव महुआटोली के रहने वाले थे. वर्तमान वे पुलिस केंद्र में तैनात थे. वह पुलिस लाइन में ही रहते थे. जानकारी के अनुसार विलियम लकड़ा कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. सोमवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान शाम चार बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाते ही पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवान सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों को घटना की सूचना दी गयी. जानकारी मिलने पर उनके परिजन चाईबासा पहुंचे. मंगलवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस केंद्र ले जाया गया. वहां सलामी देने के बाद शव को उनके पैतृक गांव गुमला के लिए भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है