Chaibasa News : धानापाली में बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, दबकर चालक की मौत

पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है

By ATUL PATHAK | January 14, 2026 12:40 AM

मनोहरपुर. मनोहरपुर थाना के धानापाली गांव में सोमवार रात लगभग 9 बजे तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें ट्रैक्टर चालक अजीत टोप्पो (41) की दबकर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर मनोहरपुर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात धानापाली गांव में बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे अजीत टोप्पो की बालू में दबकर मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि देर रात डेढ़ बजे ग्रामीण अजीत को मनोहरपुर अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया गया, जबकि पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.

तेज रफ्तार बाइक कार से टकरायी, दो युवक घायल

चाईबासा. मुफस्सिल थाना के तांबो बोदराबासा के पास तेज रफ्तार बाइक कार के पीछे टकरा गयी. इससे बाइक पर सवार दो युवक गिरकर घायल हो गये. घायलों में जेटेया थाना के बाबड़िया गांव निवासी भीमसेन लागुरी (29) और राम अंगरिया (17) शामिल है. भीमसेन लागुरी के दोनों पैर और राम अंगरिया के एक पैर में गंभीर चोट लगी है. घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की है. घायलों ने बताया कि बोदरा बासा चौक के पास चालक ने कार को अचानक मोड़ दिया, इससे बाइक कार में टकरा गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है