Chaibasa News : मां पार्वती बस से यात्रियों को रास्ते में उतारा, हंगामा के बाद किरीबुरु पहुंचाया
टाटानगर से बस में चढ़े थे यात्री बड़ाजामदा में जबरन उतारा गया
गुवा. टाटानगर से किरीबुरु जा रही मां पार्वती बस से यात्रियों को बड़ाजामदा में जबरन उतारने पर हंगामा किया गया. कंडक्टर ने यात्रियों से कहा कि बस किरीबुरु नहीं जायेगी. यात्रियों ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि किरीबुरु नहीं जाना था, तो टाटानगर से क्यों बैठाया गया. यात्रियों ने मंगलवार की दोपहर करीब 2:30 बजे बस को बड़ाजामदा में रोक दिया. उन्होंने कहा कि हमें बस से किरीबुरु में छोड़ा जाये, तभी बस को आगे जाने दिया जायेगा. यात्रियों के विरोध और हंगामा के कारण कुछ समय तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. अंततः शाम करीब 4:00 बजे कंडक्टर को यात्रियों की मांग माननी पड़ी. बस को किरीबुरु तक ले जाना पड़ा. यात्रियों ने बस प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
