Chaibasa News : नोवामुंडी : खेतों में दिखा हाथियों के पैरों के निशान, टमाटर व गोभी की फसल को क्षति
डीपीएस कालाइया होते हुए कुचीबेड़ा पहुंचे हाथी, जंगल में हाथियों ने जमाया डेरा
नोवामुंडी. नोवामुंडी के कुचीबेड़ा इलाके में मंगलवार सुबह 5 बजे दो हाथियों ने हड़कंप मचा दिया. स्थानीय किसानों ने बताया कि ये हाथी डीपीएस कालाइया होते हुए कुचीबेड़ा पहुंचे और अजय मुंडा व कृष्णा पूर्ति के बागानों में लगी मटर, टमाटर और गोभी की फसल को मामूली नुकसान पहुंचाया. इसके बाद हाथी जंगल की ओर चले गये और वहीं डेरा जमाया. मौके पर फॉरेस्ट विभाग की टीम पहुंची, जहां फॉरेस्टर अमित महतो और जयश्री सुंडी शामिल थे. उन्होंने प्रभावित किसानों को फसल के नुकसान के लिए आवेदन फॉर्म प्रदान किये.घटना के बाद खेतों में हाथियों के पैरों के निशान देखे गये. गांव में डर का माहौल बन हुआ है. पुआल से बने कुंडों में सोने से भी मना किया गया, क्योंकि पिछले कुछ समय में नोवामुंडी में हाथियों के हमलों से कुल 6 लोगों की जान जा चुकी है, और सभी पीड़ित पुआल से बने कुंडों में ही सो रहे थे. इसलिए सभी ग्रामीण अपने-अपने घरों में ही रहे.
वन विभाग की चेतावनी:
फॉरेस्टर अमित महतो ने बताया की हाथी दिखाई देने पर तुरंत वन विभाग को सूचना दें, किसी भी स्थिति में हाथियों के पीछे न जाए और उन्हें परेशान न करें, हाथी की आवाज या पैरों की आहट सुनते ही सुरक्षित स्थान पर चले जाएं व बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
