Chaibasa News : शॉर्ट सर्किट से बनारसी पैलेस साड़ी दुकान में लगी आग, 60 लाख की क्षति

घटना के समय दंपती राजरप्पा मंदिर गये थे सिर्फ माता-पिता दुकान के पीछे घर में थे

By ATUL PATHAK | January 14, 2026 12:17 AM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर की रिटायर्ड कॉलोनी स्थित बनारसी पैलेस साड़ी दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे करीब 60 लाख रुपये से अधिक की बनारसी साड़ियां, सूट, महंगे फर्नीचर, एसी, एलइडी टीवी जलकर राख हो गये. आग पर दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से काबू पाया गया. इसमें कोई जनहानि नहीं हुई, पर दुकान मालिक तपन चक्रवर्ती को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है. इस वजह से परिवार सदमे में है. घटना मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे की है.

रेलकर्मी तपन चक्रधरपुर की पत्नी चलाती है दुकान :

जानकारी के अनुसार रिटायर्ड कॉलोनी में रहने वाले रेलकर्मी तपन चक्रवर्ती की पत्नी चंद्रानी चक्रवर्ती बनारसी पैलेस नामक दुकान चलाती हैं. मंगलवार की सुबह तपन चक्रवर्ती अपनी पत्नी के साथ राजरप्पा मंदिर गये थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उनकी दुकान से धुआं निकलते देखा. इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी. घटना के समय उनके माता-पिता दुकान के पीछे घर में थे.

समय पर पहुंच गयी दमकल टीम :

घटना की जानकारी दमकल टीम को दी गयी. दमकल की टीम समय पर पहुंच गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से दुकान में लगी आग को बुझाने में जुट गयी. दुकान बंद रहने के कारण आग बुझाने में दमकलकर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसके बाद घर के रास्ते और खिड़की से दुकान के अंदर लगी आग को बुझाया. कपड़ों में अधिक आग लगने के कारण दुकान के शटर को तोड़ा गया. इसके बाद दमकल कर्मी अंदर प्रवेश कर आग पर काबू पाया. तबतक दुकान में रखी महंगी साड़ियां जलकर राख हो गयी. घटना में एसी, फर्नीचर समेत महंगे सामान जलकर राख हो गये. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की जानकारी रेलकर्मी तपन चक्रवर्ती और उनकी पत्नी को दे दी गयी थी.

माता-पिता को सुरक्षित बाहर निकाला गया:

दुकान के पीछे घर के अंदर रेलकर्मी तपन चक्रवर्ती के माता-पिता व एक काम करने वाली महिला मौजूद थी. सभी को सीढ़ी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद आसपास के लोग और मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग बुझाने में जुट गये. सूचना पाकर घर पहुंचे तपन चक्रवर्ती: सूचना मिलने पर तपन चक्रवर्ती घर पहुंचे. देखा कि आग लगने से दुकान में रखे 10 लाख के वस्त्र समेत 50 लाख के कीमती सामान जलकर राख हो गये हैं. इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है. अगर दुकान खुली रहती, तो अधिक नुकसान नहीं होता. दुकान के अंदर अग्निशामक यंत्र रखा हुआ था.

सन्नी उरांव भी समर्थकों के साथ पहुंचे :

घटना की जानकारी मिलते ही झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव तुरंत समर्थकों के साथ घटनास्थल के पास पहुंच गये. उनके समर्थक दमकल कर्मियों को सहयोग करने लगे. दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. झामुमो नेता दिनेश जना, जुगनू रहमान, टिंकू प्रधान, कालिया प्रमाणिक ने बताया कि एलआइसी बिल्डिंग में कुछ लोग काम के लिए आये थे. दुकान से धुआं निकलता देख चक्रधरपुर थाना और सन्नी उरांव को घटना की सूचना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है