Chaibasa News : उर्दू शिक्षकों को संबंधित स्कूलों में ही पदस्थापित किया जाये

चक्रधरपुर : नकटी डैम में उर्दू शिक्षकों का मिलन समारोह आयोजित

By ATUL PATHAK | January 14, 2026 12:19 AM

चक्रधरपुर. झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ पश्चिमी सिंहभूम के बैनर तले चक्रधरपुर के नकटी डैम के पास शिक्षक सम्मान सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम प्रदेश महासचिव अमीन अहमद के निर्देश पर हुआ. इसकी अध्यक्षता संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अब्दुल मजीद खान ने की. समारोह में पूरे झारखंड से पहुंचे उर्दू शिक्षकों ने इसे ऐतिहासिक बना दिया. इस अवसर पर 20 सेवानिवृत्त शिक्षकों को अनुकरणीय शिक्षकीय सेवा के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया. वहीं 35 कार्यरत शिक्षकों को भी सामान्य सम्मान से नवाजा गया.

मिलन समारोह से संगठन अधिक मजबूत होता है :

मजीद खान मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष अब्दुल मजीद खान ने कहा कि वर्ष में कम से कम एक बार इस प्रकार का मिलन समारोह आयोजित होना जरूरी है. इससे न केवल आपसी भाईचारा बढ़ता है, बल्कि संगठन और अधिक मजबूत होता है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज उर्दू शिक्षक संघ राज्य का एकमात्र ऐसा संगठन है, जो निरंतर उर्दू विद्यालयों और उर्दू शिक्षकों के हितों की आवाज बुलंद करते रहा है. संगठन के सतत प्रयासों के कारण ही शिक्षकों की अनेक पुरानी समस्याओं का समाधान संभव हो पाया है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि निकट भविष्य में बोकारो जिला में संगठन की महत्वपूर्ण बैठक होगी. सभी को प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल मजीद खान, जिला अध्यक्ष शमशेर आलम, जिला सचिव अहमद जमाल, सरायकेला-खरसावां जिला सचिव रूबी तरन्नुम तथा अंजुमन इस्लामिया के सचिव बैरम खान के कर-कमलों सम्मानित किया गया.

पश्चिमी सिंहभूम में संगठन सक्रिय

जिला अध्यक्ष शमशेर आलम ने कहा कि राज्य से उर्दू शिक्षकों का एकत्र होना जिले के लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि जिले में संगठन पूरी तरह सक्रिय है. शिक्षकों व उर्दू विद्यालयों के हितों की रक्षा के लिए हमलोग निरंतर प्रयासरत हैं. उन्होंने मांग रखी कि उर्दू विद्यालयों के लिए अलग से पांच स्थानीय अवकाश स्वीकृत किये जायें. उर्दू विषय के शिक्षकों को उर्दू विद्यालयों में ही पदस्थापित किया जाये. इसके लिए शीघ्र जिला के उपायुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात की जायेगी.

ये सेवानिवृत्त शिक्षक हुए सम्मानित :

साबिर अहमद (सरायकेला-खरसावां), मकसूद जफर हादी (रांची), नाजिम अशरफ (रांची), निकहत परवीन (पश्चिमी सिंहभूम), तलत फातमा (रांची), गुलाम अहमद (सरायकेला-खरसावां), तहसीन रजा (पश्चिमी सिंहभूम), फिरोज अख्तर (पश्चिमी सिंहभूम), मो इकबाल (पश्चिमी सिंहभूम), शहादत हुसैन (लोहरदगा), शहनाज अंजुम जरीना (पश्चिमी सिंहभूम), मो नसीमुद्दीन (सरायकेला-खरसावां), हकीम खान (गुमला), मो आरिफ (पश्चिमी सिंहभूम), महफुजुर्रहमान (पश्चिमी सिंहभूम), हाजी जमील अहमद अंसारी (पश्चिमी सिंहभूम), मो अफजल (सरायकेला-खरसावां), हारुन रशीद (सरायकेला-खरसावां)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है